पड़ाव। जलीलपुर चौकी अंतर्गत भोजपुर गाँव के समीप रामनगर रोड पर शनिवार की रात चोरों ने एक बियर के दुकान मे सेंधमारी कर नगद व चार पेटी बियर पर हाथ साफ़ किया। सेल्समैन ने स्थानीय पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर जाँच पड़ताल मे जुट गई।
बताते हैं कि भोजपुर मे बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान अगल बगल ही है। बीच से दो फिट की गली है। उसी गली से चोरों द्वारा बियर की दुकान की दीवार काट कर दुकान से सात हजार नगद व बियर कीमत 9400 रुपये की चोरों द्वारा चुरा लिया गया। जिसकी सुचना बियर के दुकान का सेल्स मैन विवेक यादव ने दूरसंचार के माध्यम से स्थानीय चौकी पर सुचना दी सुचना पकार पाकर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल मे जुट गई। बताते है। की दोनों दुकान के बगल वाले गली के भीतर एक बड़ा चीखने का दुकान है। जिसमे दोनों दुकानों द्वारा शाम ढलते ही पूरी तरह से भर जाता है। देर रात तक लोग उसमें बैठ कर पीते पिलाते है और लोगों मे आये दिन तू-तू, मैं-मैं देखने को मिलता है। स्थानीय लोगों का भी कहना है। इस जगह जो देर रात तक बैठ कर पीता है। उसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। वही दोनों दुकान पर लगे सीसीटीवी कमरे में चोरी की घटना के समय एक आदमी काला पेंट और नीले रंग का शर्ट पहने हुए दिखायी दे रहा है।