डीडीयू नगर। डीडीयू राजकीय रेलवे पुलिस थाना में तैनात निरीक्षक रामप्रवेश सिंह की शनिवार की रात ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई। शनिवार को गोरखपुर स्थित सरकारी आवास में ब्रेन हेमरेज होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान निरीक्षक की मौत हो गई। रामप्रवेश सिंह पिछले तीन माह से चिकित्सकीय अवकाश पर रहे।
प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना के जगदीशपुर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह दो साल पहले जीआरपी दिलदारनगर में चौकी के प्रभारी रहे। प्रमोशन होने पर निरीक्षक बनने पर उनका स्थानांतरण कंट्रोल रूम प्रभारी के पद पर प्रयागराज हो गया। बाद में मिर्जापुर जीआरपी के निरीक्षक बने। एक वर्ष पहले लगभग राजकीय रेलवे पुलिस थाना डीडीयू में पहुंचे। यहां अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनात हुए। कुछ वर्षों से हृदय संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में ओपेन हार्ट सर्जरी हुई। जिसके कारण वे चिकित्सकीय अवकास पर चल रहे थे। अतिरिक्त निरीक्षक नगर के आईपी माल के पीछे किराए का कमरा लेकर रहते थे। तबियत बिगड़ने पर वे गोरखपुर स्थित पुलिस लाइन आवास में परिवार के पास चल गए। यहां सरकारी आवास में रहकर अपना इलाज करा रहे थे। शनिवार की रात अचानक वे अचेत हो गए। जिन्हें परिजनों ने लखनऊ के पीजीआई ले गए। बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक को दो पुत्रियां और एक पुत्र है। दो दिन पहले ही एक पुत्री के पिता बने थे। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय जीआरपी के कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह सहित सभी ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जीआरपी से एसआई संदीप राय और दो कांस्टेबल गोरखपुर पहुंच गए हैं।