गुरुकुल स्कूल में अंक-पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन
Chandauli, Young Writer: शैक्षिक सत्र 2023-24 के अंतिम दिन रविवार को गुरुकुल स्कूल में अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुकुल के सभी शाखाओं को गुब्बारे आदि से भव्य तरीके से सजाया गया था। विद्यालय की ओर से कक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को अंकपत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। वहीं अन्य बच्चों को भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। साथ अभिभावकों को भी प्रेरित किया।
गुरुकुल स्कूल द्वारा जारी वार्षिक परीक्षाफल के अनुसार एलकेजी में जिकरा प्रथम, अहमद द्वितीय व अयांश चौहान तीसरे स्थान पर रहे। यूकेजी में आयफ खान प्रथम, आयूषी सिंह द्वितीय तथा यश चौहान तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा-1 में हयातुल्ला खान प्रथम, हारिश खान द्वितीय व अनुपम कुमार तृतीय रहे। कक्षा-2 में मांशी यादव प्रथम, आन्या कुमारी द्वितीय तथा सबेनूर फातिमा तृतीय रहीं। कक्षा-3 में श्रेया सिंह प्रथम, आयुषी गोंड द्वितीय व आरिबा आजम तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 में प्रगति सिंह प्रथम, अक्षत द्वितीय व फहद तृतीय रहे। कक्षा-5 में इफ्रा मुख्तार प्रथम, उज्ज्वल द्वितीय व कृति तृीय रहे। कक्षा-6 में हर्ष प्रथम, कक्षा-7 में प्रिया यादव प्रथम, कक्षा-8 कुमारी आंचल प्रथम रहीं।
इस दौरान प्रबंधक इसरार अहमद खान ने बताया कि समाप्त हो रहे शैक्षिक सत्र में गुरुकुल के बच्चों को स्मार्ट क्लासेस के जरिए डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की पहल की गई। कक्षाओं में प्रोजेक्टर के साथ ही डिजिटल बोर्ड व इंटरनेट के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, ताकि तकनीकी शिक्षा के डिमांड को पूरा करते हुए बच्चों को शिक्षा के मामले में बेहतर बनाया जा सके। बताया कि साइंस प्रोजेक्ट के जरिए बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को जागृत करने का काम स्कूल के शिक्षकों द्वारा बेहतर तरीके से किया गया है। अंक पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्णकांत, मधु श्रीवास्तव, खुशबू सिद ्दीकी, शमशुद्दीन, परवेज खान, रोशन मौर्या, सुबाष शर्मा, विनोद कुमार, तान्या गुप्ता, सोनी मौर्या उपस्थित रहीं।