फोटो-08
सकलडीहा-चहनियां मार्ग पर उड़ती धूल के बीच आते जाते राहगीर।
सकलडीहा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था चंदौली से सैदपुर मार्ग का निर्माण कार्य कर रही है। आरोप है कि सड़क के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ देने से सड़क पर उड़ती धूल गरदा से आसपास के लोग स्वास रोग से परेशान हो रहे है। वही धूल गरदा के कारण दुकानदारों का कारोबार ठप है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल ने सड़क पर पानी गिराने की मांग किया है।
चंदौली से सैदपुर मार्ग बीते दो साल से अधिक समय से निर्माण कार्य हो रहा है। आरोप है कार्यदायी संस्था के ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी के कारण जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। यही नही कई जगह मार्ग पर पुलिया निर्माण को लेकर बेतरकीब बैरिकेडिंग लगाया गया है। शाम होते ही धूल-गरदा के कारण आने जाने वाले वाहन चालक पुलिया के समीप टकराकर चोटिल हो रहे है। सुबह से शाम तक उड़ती धूल के कारण लोग स्वास रोग से ग्रस्ति हो रहे है। इसके साथ ही धूल गरदा के कारण परचून, मीठा, कपड़ा सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने धूल गरदा से पट जा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता, रतेन्द्र राजभर,बबलू, राजेश्वर सिंह, गोलू यादव, मुराहू विश्वकर्मा आदि व्यापारियों ने सड़क पर पानी गिराने की मांग किया है। व्यापारियों ने चेताया कि दुकान के सामने खोदी गयी गड्ढा और सड़क पर नियमित पानी नही गिराने पर आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। उधर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कार्यदायी संस्था को नियमित सड़क पर पानी डालने का निर्देश दिया है।