3.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli:लूट को अंजाम देने वाले 25000 हजार के दो इनमिया बदमाश चढ़े पुलिस हत्थे, बोले एसपी जनपद में चल रहे वांछित कर दे सरेंडर नही तो होगी कुर्की

- Advertisement -

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में इनामिंया व गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे। अभियान में धानापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 25000 हजार के दो इनामी बदमाश को धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों को आगाह किया गया। कि विभिन्न अभियोग में वांछित चल रहे। आरोपी आत्मसमर्पण कर दे। ऐसा नही करने पर उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ इनाम घोषित करते हुए सम्पत्ति की जब्तीकरण, कुर्की इत्यादि की कार्यवाही की जाएगी बताया कि वर्ष 2021 में जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन द्वारा अपने साथी शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश निवासीगण जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर थाना सकलडीहा क्षेत्र स्थित अलीनगर तिराहा पर एक टेम्पो को कमालपुर जाने के लिये किराये पर लिया और धानापुर थानाक्षेत्र के ग्राम भदाहूं के पास पेशाब करने के बहाने उतर कर आटो ड्राईवर को मार पीटकर उससे 3000 रूपये नकद छीन लिये तथा आटो को लूटकर लेकर भाग गये। उक्त घटना के बावत थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 110/2021 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें गिरफ्तारी व बरादमगी की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 42/2024 धारा उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर 25000–25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ जीयनपुर पंचायत भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई,कुछ देर बाद सामने से आ रहे दो व्यक्तियों को पहचान करते हुए रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनको घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights