चंदौली। व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय चंदौली के एक लान में हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव-2024 की रणनीति तय की गई। इस दौरान व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा चंदौली के प्रवक्ता शमीम मिल्की ने बताया कि ईद बाद जनपद के सपा, बसपा व कांग्रेस से जुड़े मुस्लिम नेताओं की एक बड़ी बैठक की जाएगी और लोकसभा चुनाव के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा।
इसके बाद जनपद के मुस्लिम नेता ईद बाद इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव से मिलेंगे। इन नेताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में चंदौली जनपद के किसी एक विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के मुद्दे पर बातचीत व चर्चा करेंगे। व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के प्रवक्ता शमीम मिल्की ने बताया कि यदि नेताओं से बातचीत सकारात्मक रही और वे एक विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे, तभी चंदौली लोकसभा में मुस्लिम समुदाय का वोटर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मतदान करेगा।