चकिया।कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह डैम में मंगलवार की सायं लापता एक युवक का उतराया हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जहां उसकी पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर कला ग्राम पंचायत के भागुपुर गांव निवासी मोहम्मद हुसैन 18 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया।
भागुपुर गांव निवासी जलालुद्दीन का सबसे छोटा पुत्र मोहम्मद हुसैन मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शनिवार की सायं से ही वह घर से बिना कुछ बताएं लापता था। परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार की सायं डैम के पानी में ग्रामीणों ने युवक का शव उतराया हुआ देखा तो शोर मचाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष, थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति और रामपुर चौकी इंचार्ज अभिनव गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां से युवक के शव को बाहर निकलवाया।थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत का कारण पता चल पाएगा।