-4.7 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

औचक निरीक्षण में खामियों को देख डीएम ने दी चेतावनी,लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अस्पताल पहुंचे डीएम

- Advertisement -

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को जिला अस्पताल चंदौली परिसर में चल रहे कार्यों और जनसामान्य को हो रही असुविधा के मद्देनजर अवैध अतिक्रमण तथा वाटर लागिंग आदि का किया निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर मानक एवं गुणवत्ता परखी। निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी।इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मौके पर इस्तेमाल हुई सामग्री व ईंटो की गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट तलब की। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जिलाधिकारी की दो टूक निर्देश दिए। कहा कि अधीनस्थों पर सारा काम न छोड़े, बल्कि मौके पर खुद उपस्थित रह कर कार्य करवाएं। बिना गुणवत्ता जांच के यदि कोई सामग्री उपयोग हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने मेडिकल वेस्ट को परिसर से हटाए जाने हेतु सीएमएस को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। जिला अस्पताल की मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सीएमएस पर नाराजगी जताई। जिला अस्पताल के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया। चेताया कि सभी दुकान वाले निर्धारित समय में अपनी दुकान और सामान स्वयं हटा लें अन्यथा उनका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। वाटर लागिंग की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल से सटे माइनर का मौके पर जाकर मुआयना किया और समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को देर शाम तलब किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights