चंदौली। जायसवाल परिवार की ओर से मंगलवार की रात मुख्यालय स्थित दुल्हन लान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया।
इस दौरान रमेश जायसवाल ने कहा कि होली भाईचारे का प्रतीक है। होली हम सभी को आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। होली ऐसा त्यौहार है। कि लोग अपने पराए को भूलकर एक हो जाते हैं। यह भाईचारे के साथ सौहार्द का प्रतीक है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपसी भाईचारा बना रहे। और एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल हो सके। कहां कि जयसवाल परिवार प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार मानता है। इस परंपरा को आगे भी कायम रखने की जरूरत है। इस दौरान सभासद विजय जायसवाल सभासद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल सिद्धार्थ जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल,आशुतोष जायसवाल, राजेश जायसवाल संतोष जायसवाल उपस्थित रहे।