चंदौली। जनपद पुलिस ने मनिहरा निवासी रामबचन पुत्र शिवप्रकाश के बचत खाते से साइबर ठगों द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसे की ठगी कर ली गयी। घटना के बाद पीड़ित ने तीन मार्च को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।
इसके बाद एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्यवाही करते पीड़ित रामबचन को कुल 34990 रुपये धनराशि वापस कराये गये। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि गत कई वर्षों से चन्दौली पुलिस लगातार साइबर सुऱक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके जनपदवासियों को साइबर फ्राड के प्रति जागरूक करती चली आ रही है। लगातार स्कूल, कॉलेज व ग्रामों मे गोष्ठी का आयोजन करके लोगों को वर्तमान समय में हो रहे नये-नये तरीके के साइबर क्राइम व हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी जा रही है। कहा कि अनाधिकृत ग्राहक सेवा अधिकारी के फोन कॉल से बचे। किसी भी अनजान फोन कॉल को उठाने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत बैंकिग, पासवर्ड या ओटीपी से सम्बन्धित जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। कोई भी बैंक या संस्था फोन कॉल के माध्यम से कोई ओटीपी या अन्य जानकारी नही मांगता है। बताया कि अनाधिकृत व अनजान ऐप को डॉउनलोड न करे। यदि किसी भी व्यक्ति के साथ जानकारी के अभाव में किसी भी प्रकार साइबर फ्राड हो जाता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 डॉयल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें। फिर साइबर थाने आकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पजीकृत करा सकते है।