चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के समीप शुक्रवार को चलती डम्फर अचानक आग का गोला बन गई। घटना को देख आस पास के लोगो के भगदड़ मच गया। वही चालक व खलासी में किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने फायर ब्रिग्रेड वाहन से ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताते है कि डम्फर डगमगपुर से गिट्टी लादकर डेहरी जा रहा था। ड्राइवर को डम्फर के ब्रेकशु में कुछ दिक्कत महसूस हुआ। जिस पर उसने मुगलसराय के किसी कारखाने में उसे ठीक कराया। और आगे के लिए लिए रवाना हो गया। इस बीच ट्रक जैसे सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव पहुँची की टायर के पास से ही धुआं उठाने लगा और देखते ही देखते पुरा ट्रक आग की जद में आ गया। और टायर फटने से तेज़ आवाज के साथ धमाका होने लगा इससे आस पास के लोगो मे भगदड़ मच गया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई। और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।