2017 के चुनाव में दर्ज मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में हुए पेश
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू 2017 के मामले में सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को जमानत पर रिहा कर दिया। कोर्ट से बाहर आने के बाद सपा नेता ने उक्त प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा की सरकार बदलने वाली है।
उन्होंने बताया कि 2017 के चुनाव के दौरान उनके खिलाफ एनसीआर दर्ज हुआ था, जिसमें चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान के कार्यक्रम में आमजन की उपस्थिति के लिए मैसेज के जरिए निमंत्रण दिया था। इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने अनुमति नहीं लेने का हवाला देते हुए एनसीआर दर्ज किया था। उक्त मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपीएमएलए की ओर से सपा नेता को जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिया गया। इसी क्रम में शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान सपा नेता मनोज सिंह डब्लू कोर्ट में उपस्थित हुए। उनके पक्ष से अधिवक्ता अजय मौर्या ने कोर्ट में सपा नेता का पक्ष रखा। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनोज सिंह डब्लू को जमानत दे दी। कोर्ट में पेशी के बाहर आने के बाद सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के पाप का घड़ा भर चुका और चुनाव बाद देश में भाजपा की सरकार बदलने जा रही है।