10.4 C
New York
Friday, October 18, 2024

Buy now

Naugarh : बिजली विभाग के ठेकेदार ने पेड़ से बांधा इंसुलेटर

- Advertisement -

Naugarh: विद्युत विभाग के ठेकेदार की देशी जुगाड़ से पेड़ में इंसूलेटर लगा कर की जा रही बिजली आपूर्ति से कभी भी हृदयविदारक अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जानकारी पाकर भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन है।
विद्युत उपकेंद्र नौगढ के रिठियां फीडर से जयमोहनी पोस्ता व अन्य गांवों को की जाने वाली बिजली की आपूर्ति में तार लटक जाने पर नौगढ-मद्धुपुर मार्ग के किनारे चोरमरवा नाला के समीप मौजूद इमली के पेड़ में विद्युत विभाग के ठेकेदार ने इंसूलेटर लगवा कर  तार बंधवा दिया है, जिससे हरे पेड़ में कभी भी विद्युत करेंट प्रवाहित हो जाने की लोगों में आशंका बनी हुई है। ग्रामीण रामविलास, त्रिभुवन, सुरेन्द्र, गुलाब, प्रेमनाथ, अशोक कुमार, मनीष, संजय, प्रमोद, सुनील, हीरा, राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि जंगल में सड़क के किनारे मौजूद पेड़ के नीचे राहगीर धूप से बचने के लिए छाया में बैठते हैं। पेड़ में कभी भी विद्युत करेंट प्रवाहित हो सकता है।जिससे अप्रिय हृदयविदारक घटना हो सकती है। अवर अभियंता विद्युत रविशंकर प्रजापति ने बताया कि बिजली के तार व खंभो को लगाने व मरम्मत कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार को दिया गया है। पेड़ में इंसूलेटर लगाने का मामला संज्ञान में आया है। जिसे तत्काल निकलवा कर के बिजली के खंभों को आवश्यकता के अनुसार लगाए जाने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights