Chandauli संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन को लेकर विभाग की ओर से तैयारी हुई शुरू
Chandauli: चंदौली लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है चंदौली संसदीय क्षेत्र में मतदान सातवें चरण दौरान होगा। उसकी तिथि 1 जून निर्धारित की गई है। इस संसदीय क्षेत्र में जनपद के तीन विधानसभा और वाराणसी के दो विधानसभा शामिल है। लोकसभा में 18 लाख से अधिक मतदाता शामिल है। मतदाताओं को मतदान के लिए कुल 1868 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र शामिल है। वहीं जिला प्रशासन ने मतदान स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से संबंधित अधिकारियों को दिया है,.ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए ।
इसकी तैयारी निर्वाचन विभाग की ओर से शुरू हो चुकी है। जनपद की संसदीय क्षेत्र चंदौली 76 के लिए कुल 1868 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1569 ग्रामीण क्षेत्रों में और 299 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र शामिल है। मुगलसराय की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में 294 और शहर में 113 मतदान केंद्र, सकलडीहा में 357 ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी इलाकों में शून्य है। सैयदराजा की बात करें तो 336 ग्रामीण क्षेत्रों में 13 शहर क्षेत्र में मतदान केंद्र है। अजगरा की बात करें तो 380 ग्रामीण क्षेत्रों में और शहर क्षेत्र में शून्य है। वही शिवपुर की बात करें तो 192 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 173 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में शिवपुर शामिल है और सबसे कम मतदान केंद्र सैयदराजा में बनाए गए। मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया की लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है और वहां की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तिथि घोषित होने से पहले सभी व्यवस्थाएं ठीक कर लें।