संस्था के अध्यक्ष अजीत सोनी ने 20वीं व प्रेम कुमार मौर्य ने पांचवीं बार किया रकतदान
Chandauli : जन सहयोग रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर लोगों को मदद मुहैया कराने के कार्य में पूरी शिद्दत के साथ जुटी है। इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज के परिजनों के आग्रह पर दो यूनिट रक्तदान दिया। परिजनों के आग्रह पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी और सक्रिय सदस्य प्रेम कुमार मौर्य द्वारा लहुराबीर वाराणसी में स्थित आईएमए में रक्तदान कर एक बार फिर पुण्य के भागी बने।
विदित हो कि मानवता की राह में लोगों के मदद करने के क्रम में अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने 20वीं और प्रेम मौर्या ने चौथी बार रक्तदान किया। विषय परिस्थिति में संस्था के सहयोग से दो यूनिट रक्त पाकर शहर अफरोज के परिजनों ने जन सहयोग संस्थान के सहयोग के प्रति आभार जताया और संस्था की सराहना की। इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रही है। जरूरत मंद लोगों की सेवा और मदद का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाने में संस्था के सदस्यों और पदाधिकारियों का सहयोग और समर्पण सराहनीय है। कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि कई फायदे होते हैं। लिहाजा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करके मानव जीवन को बचाया जा सकता है।