चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम नव निर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर में आयोजित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं का अवलोकन किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से भी निर्वाचन प्रक्रिया की गहनता से जानकारी दी जाए। कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। इसके लिए मेडिकल कॉलेज नौबतपुर उत्तम स्थल है। यहां पर टायलेट, शीतल पेयजल, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कार्मिक एसएन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।