15 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

Fire Incident : आग लगने से मजदूर की रिहायशी मड़ई जली

- Advertisement -

जलकर नष्ट हो गयी प्यारे गोंड के जीवन भर की जमा-पूंजी

Chandauli: जनपद के चिरईगांव गांव में बुधवार को प्यारे गोंड की रिहायशी मड़ई में अज्ञात आग लग गयी, जिस कारण उनके घर-गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। साथ ही उनके जीवन भर की जमा पूंजी भी आग की जद में आकर खाक हो गयी। जिस वक्त यह घटना हुई परिवार के लोग गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे। जैसे ही आग की लपटों को देखा प्यारे गोंड के परिवार समेत आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर जुट गए और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।

बताते हैं कि चिरईगांव निवासी प्यारे गोंड मजदूरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। बुधवार की सुबह खाना-खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के पास सिवान में गेहूं की कटाई के लिए चले गए। इसी बीच 11ः30 बजे के करीब उनकी मड़ई से धुंआ और आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया शुरू किया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी।

अगलगी की इस घटना में प्यारे गोंड की मड़ई में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, बर्तन, साइकिल, सगड़ी, मोबाइल फोन व नकदी जलकर नष्ट हो गया। इस घटना से जहां प्यारे गोंड के परिवार के सिर से आशियाना छिन गया, वहीं अब उनके पास खाने को एक दाना अन्न ही है। ऐसी स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन ने अग्निपीड़ित प्यारे गोंड को अहेतुक सहायता राशि व खाने के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने अगलगी से हुए क्षति का मूल्यांकन किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights