बैंक के लापरवाही से नहीं हुआ भुगतान डीपीओ
DDU Nagar News: डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्थित रेलवे चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। शुक्रवार की दोपहर में जिले के डीपीओ प्रभात कुमार ने रेलवे चाइल्ड लाइन का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीपीओ प्रभात कुमार ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था भारत सरकार के द्वारा एनजीओ प्रयत्न नामक संस्था द्वारा संचालित था। जिसे एक सितंबर 23 राज्य सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। एनजीओ द्वारा कर्मचारियों का शोषण कर रहा था। कम वेतन के साथ 23 से 25 प्रतिशत सर्विस जीएसटी काट लेता था।जिसका शिकायत काफी दिनों से था। प्रशासन के द्वारा जांच के दौरान संस्था को वेतन बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया।तब जाकर कुछ वेतन बढ़ाया गया था जो नाकाफी रहा। पूरे प्रदेश में 31 अगस्त को संस्था को बंद कर एक सितम्बर से प्रदेश सरकार अपने हाथ में ले लिया। जिसे जिले के महिला कल्याण विभाग के अधिकारी के देखरेख में पुनः कार्य शुरु कर दिया गया। कहा कि पूर्व में बजट नहीं मिल पाया था। जिससे इनका मानदेय नहीं दिया जा सका।
अब शासन से बजट मिल गया। जिससे इनके मानदेय के लिए 31 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक में भेज दिया गया। लगता है कि किसी तकनीकी कारणों से इनका मानदेय नहीं मिला। जिसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर शासन को पुनः पत्र भेजा जाएगा। बताया कि हमारे विभाग वन स्टॉप सेंटर भी है। जो अक्टूबर माह में शासन के द्वारा चालू किया गया है। यहां के कर्मचारियों के वेतन के लिए 27 मार्च को बैंक में भेजा गया। इसमें अनाथ बच्चा, बाल श्रम, स्कूल ड्रॉपआउट, जिनके माता-पिता किन्हीं कारणों से जेल में हों। ऐसे बच्चों के लिए चार हजार रुपए दिया जाता है। जिससे बच्चों का पालन पोषण हो सकें। साथ ही घर से भागी युवतियां, घर परिवार से प्रताड़ित महिलाओ के लिए वन स्टाफ सेंटर बनाया गया है। ऐसी महिलाओं के लिए मेडिकल सहायता, कानूनी सहायता, काउंसिलिंग के साथ पांच दिनों तक सेंटर में रहने,खाने पीने की व्यवस्था है। जिससे ऐसी महिलाएं व बच्चे दर दर भटक न सके।
गौरतलब तलब हो कि रेलवे चाइल्ड लाइन में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों से कार्य लिया जाने लगा। यहां केस वर्कर व सुपरवाइजर नियुक्ति कर दिया गया। कहने को बिना पगारी फुल अधिकारी बना दिया गया। कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने से किराए के मकान में रह रहे लोगों से मकान खाली कराया जा रहा है। दुकानदार भी उधारी देने से इनकार करने लगा है। जिससे कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। बावजूद कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। डीपीओ ने निरीक्षण के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन को एक लैपटॉप, प्रिंटर, पावर बोर्ड, वायरिंग, दो वाटर कूलर आरो सहित स्टेशनरी दिलाने का आश्वासन दिया।