कन्दवा। थाना क्षेत्र के बकौड़ी गांव के सिवान में रविवार की दोपहर में हार्वेस्टर मशीन से बकौड़ी गांव निवासी शशिकांत उपाध्याय के खेत में गेहूं की कटाई करते समय अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में हार्वेस्टर आग का गोला बन गया और देखते ही देखते बकौड़ी व असना गांव के किसानों की 101 बीघा गेहूं की फसल धू धूकर जल गई। सूचना मिलते थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और किसानों की फसल को बचाने के लिए गांव के ग्रामीणों संग आग बूझाने में प्रयासरत रहे। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 17 किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बताते हैं कि बकौड़ी गांव के किसान शशिकांत उपाध्याय की खेती में गेहूं की कटाई करते समय हार्वेस्टर में अचानक आग लग गई, जिससे पास में लगे गेहूं में आग तेजी से फैल गई। जब तक ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने पहुंचे तब तक आग काफी दूर तक फैल चुकी थी। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड को सूचित करने के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श मौके पर पहुंच गए और आग पर पर काबू पाने के लिए गांव के ग्रामीणों संघ प्रयास करते रहे वहां कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की मगर तब तक असना गांव निवासी किसान अमित सिंह 21 बीघा, विजय शंकर सिंह 12 बीघा, विरेन्द्र सिंह 12 बीघा, रामअकबाल सिंह 4 बीघा, दीपक सिंह का 6 बीघा, विनोद सिंह का 6 बीघा, सुरेन्द्र सिंह का 6 बीघा, झारखंडे सिंह का 6 बीघा, सतीश सिंह 5 बीघा, गौवाचाऊर निवासी मुन्ना बिंद 1 बीघा, विश्वनाथ बिंद का 5 बीघा, पप्पू बिंद का 2 बीघा, अंगद बिंद का 2 बीघा, रामरती बिंद का 2 बीघा, बकौड़ी गांव निवासी मुनीब साव का 5 बीघा, मनीष का 5 बीघा, लक्ष्मण 1.5 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। किसानों ने से फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है। मौके पर कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल राघवेन्द्र सहित आदि लोगों मौजूद रहे।