17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

लापरवाही: भस्सी की जगह मिट्टी डालकर सड़क निर्माण का हो रहा कार्य

- Advertisement -

सकलडीहा। रेलवे स्टेशन जाने वाली अमावल वाया चतुर्भुजपुर मार्ग लंबे समय से जर्जर है। प्रतिदिन  इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणो व राहगीरो की मांग पर लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने पिछले दिनों सड़क मरम्मत की स्वीकृत दी।डेढ़ किलोमीटर सड़क 20 लाख की लागत से स्पेशल मरम्मत करनी है।आरोप है की ठेकेदार निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ा रहा है। यहा गट्टी पर भस्सी की जगह मिट्टी डालकर दबाया जा रहा है। जिसका राहगीरो व ग्रामीणो ने विरोध किया है। मानक अनुरूप सड़क निर्माण की मांग उठाई है।
 अमावल,चतुर्भुजपुर मार्ग पर दर्जनो गांवो सहित बाहरी लोगो का आनाजाना लगा रहता है। इससे इस सड़क पर काफी दबाव रहता है। वही मानक विहीन बन रही सड़क को लेकर लोगो मे सड़क जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथलेश सिंह,ग्रामीण संत लाल,मिंटू सिंह, विनीत सिंह,राहुल सिंह,पनारू सिंह ने कहा कि विभागीय ठेकेदार की मनमानी से सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है। सड़क पर खेतो में से मिट्टी निकालकर  डालकर दबाया जा रहा है। जबकि भस्सी डालकर इसका निर्माण होना चाहिए। मिट्टी डालकर निर्माण कार्य करने से सड़क चंद दिनों में ही उखड़ जाएगी। ग्रामीणो ने रविवार को मिट्टी डालने की सूचना पर पहुचकर कार्य रोक दिया। इनलोगो का कहना है कि मानक विपरीत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो गलत है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की जांच और गुडवत्तापूर्ण निर्माण की मांग उठाई है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि मिट्टी डाल रहे है तो गलत है।जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights