11.1 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

Loksabha Election 2024 सम्पन्न कराने के लिए Pilibhit रवाना हुई Police Force

- Advertisement -

एएसपी ने पुलिस लाइन से 238 जवानों को पीलीभीत किया रवाना

Chandauli: लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को चंदौली से पुलिस बल गैरजनपद के लिए रवाना हुए। इस दौरान पुलिस फोर्स के वाहनों को एएसपी विनय कुमार सिंह ने हरी झंडी रवाना किया। 238 जवान पीलीभीत के लिए रवाना हुए हैं, जो पहले से पांचवें चरण तक का चुनाव सम्पन्न कराकर जनपद लौटेंगे।
इस दौरान पुलिस लाइन चंदौली के बहुउद्देशीय हाल में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करने की बात कही। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में योगदान करें। दूसरे जनपद में चन्दौली पुलिस की छवि खराब न हो। साथ ही उन्होंने चुनाव ड्यूटी के दौरान नशा से दूर रह पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने की बात कही। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा चुनाव आयोग गाइडलाइन बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया। पुलिसकर्मियों से कहा कि निर्धारित समय अपनी आमद सम्बंधित जनपद में कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे। सीओ सकलडीहा रघुराज ने चुनाव ड्यूटी मे जा रहे जवानो को चुनाव ड्यूटी समझाते हुए बताया कि आपका काम सिर्फ सुरक्षा है ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की राजनीतिक आस्था नहीं झलकनी चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल के लालच में आकर फंसने से बचे। शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर सीओ सकलडीहा, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights