Young Writer: चंदौली यूथ कांग्रेस में नई जान फूंकने वाले माधवेंद्र मूर्ति ओझा को यूपी युवा कांग्रेस के पूर्वी अध्यक्ष विशाल सिंह ने कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद जिले के युवा कांग्रेसियों के साथ ही उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की और माल्यार्पण कर नारे और जयकारे लगाए। साथ ही यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ युवा तेजी से जुड़ेंगे।
इस दौरान खुरूहुजा निवासी माघवेंद्र मूर्ति ओझा वर्ष-2020 में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद उन्होंने निरंतर संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम किया। पार्टी के कार्यक्रम व आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ ही कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को भी जिले के युवाओं के बीच प्रभावी तरीके से रखकर युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम चलाई। विदित हो कि माघवेंद्र मूर्ति ओझा को राजनीतिक कौशल व नेतृत्व क्षमता विरासत में प्राप्त हुई। इनके दादा समेत पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी कांग्रेस से लम्बे समय तक जुड़े हुए हैं और अब वे अपने पिता के साथ कांग्रेस को चंदौली में मजबूती प्रदान करने के मिशन पर हैं। नए दायित्व मिलने के बाद माघवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका निर्वहन, ईमानदारी के साथ करूंगा और संघर्ष करने में पीछे नहीं रहूंगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, डा.नारायण मूर्ति ओझा, रामजी गुप्ता, आनन्द शुक्ला, शशि नाथ उपाध्याय, अरुण द्विवेदी, नवीन पांडेय, राहुल राय, विवेक सिंह, बृजेश गुप्ता, शिवेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।