16 C
New York
Saturday, October 5, 2024

Buy now

Fire Accident: बेटी की शादी के सामान के साथ ही पूरी गृहस्थी जलकर खाक

- Advertisement -

अगलगी में बिटिया की शादी का सारा सामान भी जला

Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में मंगलवार की दोपहर में झगड़ू यादव के रिहायशी मड़ई में चिंगारी से घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार से काबू पाया, किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो चुका था।
बताते हैं कि चकरा गांव के रहने वाले झगड़ू यादव किसान है। इनका परिवार रिहायशी मड़ई में रहता है। मंगलवार की दोपहर में किसी ने पास स्थित सरपट में बीड़ी फेंक दिया था, जो धू धू कर जलने लगा। सरपट से निकली चिंगारी से रिहायशी मड़ई में आग लग गयी। उस समय लोग घर ही थे। हवा तेज होने के कारण आग की लपटें तेज हो गयी। ऐसी स्थिति में मड़ई में मौजूद परिवार के लोग भागकर जान बचाई। इसी 23 अप्रैल को झगड़ू की बिटिया की शादी थी, शादी में उपहार में देने वाला जो सामान भी था वह अगलगी की घटना में जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा अनाज, जनरेटर, सायकिल, घरेलू सामग्री, कपड़ा आदि सब सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में झगड़ू की पत्नी जियुति देवी का हाथ भी झुलस गया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने बगल में पम्प सेट चालू कर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिला पंचायत सदस्य रबिन्द्र यादव व प्रधानपति शशि प्रकाश ने पहुँचकर घटना से अधिकारियों को अवगत कराया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights