धानापुर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल सील
आधा दर्जन हास्पीटलों को बंद करने का निर्देश
सकलडीहा। सीएमओ डा.वाईके राय के निर्देश पर गुरूवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण और डिप्टी सीएमओ डा. संजय सिंह टीम के साथ सकलडीहा, कमलापुर, धानापुर और बरहनी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक हास्पीटलों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर एक हास्पीटल को सील करा दिया गया। शेष आधा दर्जन हास्पीटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए बंद कराने का निर्देश दिया गया। विभागीय जांच पड़ताल से हास्पीटल संचालकों में खलबली मच गयी है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण धानापुर में शिव शक्ति हास्पीटल, धानापुर हास्पीटल, संध्या हास्पीटल, आशुतोष पालिक्लिनिक, कमलापुर में न्यू शिवांग हास्पीटल, बरहनी में बीडी मेमोरियल और सद्गुरू हास्पीटल सहित अन्य हास्पीटलों की जांच किया। जहां पर कोई रजिस्टर्ड चिकित्सक भी मौजूद नहीं था। हास्पीटलों का पंजीयन भी नहीं हुआ था। सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में पूछने पर हास्पीटल संचालकों द्वारा जानकारी तक नही दिया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण ने धानापुर में एक हास्पीटल को सील कराया। शेष हास्पीटल संचालकों को बगैर पंजीयन कराये और पंजीकृत डाक्टरों के बगैर हास्पीटल का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया। चेताया कि बगैर पंजीयन हास्पीटल् का संचालन होने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसके अलावा सकलडीहा के ईटवा में एक हास्पीटल संचालक बगैर पंजीयन आपरेशन से लेकर मेडिकल स्टोर और मरीजों को भर्ती कराये जाने को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया। विभागीय जांच पड़ताल से हास्पीटल संचालकों में खलबली मच गया। इस बाबत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण ने बताया कि बगैर पंजीयन हास्पीटल या पैथलॉजी चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ संजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव सहित अन्य रहे।