Young Writer, नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप डीएफसीसी यार्ड के बगल में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे को कब्जे में कर शिनाख्त करने का प्रयास किया। सफलता नही मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि स्थानीय रेलवे के जीआरपी को सूचना मिली कि सरेसर गांव के समीप एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने देखा कि वहा युवक ने एक पेड़ से फांसी लगा ली है। जीआरपी पुलिस ने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने युवक का शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक की डीएफसीसी यार्ड के बगल में पेड़ से लटका शव मिला है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।