Young Writer: चंदौली जनपद में कृषकों द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से मोबाइल के जरिए किसानों को इस योजना के बारे में कोई भी सम्पर्क नहीं किया जा रहा है। योजना के नाम पर कतिपय लोग किसानों को अधिक सब्सिडी देने की बात कहकर धोखाधड़ी का शिकार बनाने की फिराक में हैं।
इस बाबत अवर अभियंता कृषि विभाग मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि उक्त योजना के तहत सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाईन व्यवस्था है जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात् कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तपश्चात् कृषकों द्वारा चालान जनरेट करने के उपरान्त ही आनलाइन व आफलाईन धनराशि जमा की जाती है। बताया कि कुछ किसानों के द्वारा यह शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लाया गया है कि मोबाइल नंबर 7290912735, 7037767569, 9719775461, 9170935887, 6397850849 आदि नम्बरों से कृषकों को फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा प्रदान करने का झांसा दिया जा रहा है, जो भ्रामक व गलत है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें। यदि आपके साथ उक्त से सम्बन्धित धोखाधड़ी होती है तो साइबर सेल में इसकी एफआईआर दर्ज करा सकते है। बताया कि योजना के तहत कृषक अंश कम लिया जा रहा है। किसान अपने अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या 7748563270, एसबीआई बैंक खाता संख्या 42762571204 एनएसडीएल बैंक के खाता संख्या 501023740735, 501024431987 एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करने का संदेश भेजा जाएगा।