Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय के दुल्हिया घाट पर रविवार को परिजनों संग स्नान करने आया 12 वर्षीय बालक अर्पित चौबे का शव सोमवार को 24 घण्टे बाद बलुआ पश्चिम वाहिनीं के पास शमशान घाट के पास उतराया मिला। मल्लाहों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।
बताते हैं कि बगही गांव के रहने वाले राम अवध चौबे का पुत्र कक्षा 6 का छात्र है। रामअवध चौबे का पुत्र बलुआ सराय गांव में अपने नाना गोपाल पाण्डेय के घर आया था। शनिवार को उसके मौसी का गोद भराई थी। रविवार को सुबह अपने मां, नानी व अन्य परिजनों संग सराय के दुल्हिया घाट पर स्नान करने गया था। गंगा में पांव फिसलने पर वह गहरे पानी मे चला गया। मौके पर बलुआ पुलिस, प्राइवेट गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम रविवार को पूरे दिन शव की तलाश में लगे रहे, किन्तु शव बरामद नहीं हुआ। परिजन व बलुआ पुलिस ने बलुआ, महुअर, हरधन, विजयी के पूरा, टाण्डा घाट तक ग्रामीणों को सूचना दिया था कि यदि किसी बालक का शव मिले तो इसकी सूचना दें। सोमवार की सुबह 24 घण्टे बाद करीब 11 बजे शव बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट के पास शमशान घाट के पास उतराया मिला। सबसे पहले मल्लाहों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाकर पोस्टमार्टम भेजकर अग्रिम कार्यवाही किया। पिता रामअवध, माता, अनिता देवी, बड़ा भाई किशन, बहन श्रेया, नाना, नानी व अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।