26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Railway News : ट्रेन के इंजन से धुआं निकलता देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप

- Advertisement -

Young Writer, DDU Nagar: डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर खड़ी गोड्डा से नई दिल्ली जा रही 12349 गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस के इंजन से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मियों ने आग बुझाई। काफी प्रयास के बाद इंजन की गड़बड़ी दूर नहीं हो सका। इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

झारखंड के गोड्डा से नई दिल्ली जा रही गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस सोमवार की रात ढाई बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची। ट्रेन के रुकने पर चालक ने देखा कि इंजन के अगले पहिए से हाट एक्सल के कारण धुआं निकल रहा है। चालक की सूचना पर एसएसई कैरेज शैलेष कुमार, डिप्टी एसएस कमर्शिलय आदि कर्मी पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। इसके पूर्व इंजन के समीप यात्रियों की भीड़ जुट गई। इंजन से धुआं निकलता देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मियों ने कार्रवाई शुरू की। इससे धुआं निकलना बंद हो गया। इसके बाद जांच करने पर पता चला कि हाट एक्सल के कारण इंजन आगे लंबी दूरी तक नहीं जा सकती है। ऐसे में अधिकारियों के निर्देश पर दूसरा इंजन जोड़ा गया। तब जाकर 03.0 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण धुआं निकला था। इंजन बदल कर ट्रेन को रवाना किया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights