चंदौली। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग व अवैध गौ तस्करी की चेकिंग के दौरान दो तस्करों को धर-दबोचा। पुलिस ने बड़े साहब ढाबा के पास कार्यवाही करते हुए चार गौवंश को बरामद करते हुए तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि लोकसभा चुनाव व गौवंश तस्करी की रोकथाम के लिए चंदौली पुलिस वाहनों की जांच-पड़ताल में जुटी थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गौवंश को हाइवे के रास्ते बिहार ले जाया जा रही है। इसके बाद चौकी प्रभारी मण्डी व मय फोर्स बड़े साहब ढाबे के सामने पुलिस ने एक पिकअप 04 राशि गोवंश बरामद किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को चार जिंदा गाय व एक मृत सांड बरामद हुआ। साथ ही तस्करी में लिप्त मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी राजपुर रायपुरवा जिला कानपुर देहात व संतोष कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी श्रीगंज रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर के पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या-92/24, गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 429 भादवि व 3/25 व एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल गगन राज सिंह, रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी, एसआई अशोक सिंह, सुनिल सिंह, अनुज कुमार पाण्डेय शामिल रहे।