Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर प्रतापपुर गांव के सिवान में मंगलवार को गेहूं की ठूंठ में अज्ञात कारणों से लगी आग गई। इस कारण सैकड़ों बीघा ठूंठ जलकर राख हो गया। वहीं खेत में रखे किसानों के भूसे व गेंहू के फसल की बोझ जल कर रखी है। जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ग्रामीणों व परिवार के लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। सूचना के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आंग पर काबू पाया।
बताते हैं कि फत्तेपुर प्रतापपुर के सिवान अज्ञात कारण से मंगलवार हार्वेस्टर से गेहूं काट कर छोड़ा गया था। किन्ही कारणों से उसमें आग लग गई। इसके चलते इसके चलते गेहूं के ठूंठ तो जल गए, वहीं सिवान में रखा किसानों के भूसे व गेहूं के बोझ भी जलकर राख हो गए। इसमें रामधर प्रसाद का एक एकड़ गेहूं का बोझ, सुदर्शन यादव का 3 एकड़ राम दर्शन यादव 3ः30 एकड़, साधु शरण यादव, रामाशीष यादव, शिव धनी यादव, कल्लू यादव, देवदास यादव, वीरेंद्र नाथ, रामशंकर सिंह, मुन्ना सिंह आदि किसानों का गेहूं का ठूंठ और भूसा जलकर राख हो गया, जिससे किसानों के सामने पशुओं के चार की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड में ग्रामीणों को सहयोग से पास के लगे गेहूं के खेत में जाने नहीं दिया इसके पहले ही आग को बुझा लिया। जिलाधिकारी से किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। जिससे किसानों की क्षतिपूर्ति की जा सके।