Young writer। चंदौली। लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पार्टी की ओर से जारी गारंटी पत्र को जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के कांग्रेसियों को पांच न्याय और 25 गारंटी को अपने आप में समेटे गारंटी पत्र के साथ गांव, गली, मोहल्ले में जाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि देश व संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पूरे देश में पूरी शिद्दत व जोश के साथ चुनाव लड़ रही है, ताकि आम आदमी के अधिकारों को बचाया जा सके। साथ ही संविधान को बचाया जा सके, जिसे भाजपा सरकार खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिले के कांग्रेसी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं पार्टी नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारंटी कार्ड को हर गली-मुहल्ला पंचायत एवं घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके साथ ही हर वार्ड में नुक्कड़-चौपाल एवं प्रोफेशनल चौपाल आयोजित कर बैठक की जाएगी। कहा कि राहुल गांधी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। आज उनके मुद्दों के साथ देश की जनता खड़ी नजर आ रही है। युवाओं को कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लाने का वादा किया है। पार्टी ने कहा कि उसका घोषणा पत्र रोजगार, आदमी और जन कल्याण पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है। इंडिया गठबंधन के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि भाजपा अब सिर्फ जनता को छलने और ठगने का काम कर रही है। भाजपा के झूठ और प्रपंच से लोग ऊब चुके हैं। कांग्रेस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। इंडिया गठबंधन काफी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। इस दौरान प्रदीप मिश्रा, रामअधार जोसफ, राजनीकांत पांडेय उपस्थित रहे।