चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचाफेडवा रिंग रोड के समीप शुक्रवार की देर चेकिंग के दौरान पुलिस क्राइम ब्रांच व एसटीएफ टीम ने दो पिकअप में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत उ0प्र0 लगभग 8.70 लाख रूपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख है। उक्त मामले का खुलासा शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने बताया कि अपराध निरीक्षक रमेश कुमार यादव, एसटीएफ प्रभारी अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट), सर्विलांस टीम व चौकी प्रभारी लौदा जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी आलूमिल राजेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर पचफेडवा रिंग रोड के पास हाइवे पर कतार लगे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो पिकअप वाहन में तलाशी के दौरान अवैध शराब की खेप बरामद किया गया है। जिसमें एक पिकअप में कुल 12 फिनायल के ड्रम बरामद किये गये। जिनको काटकर अंग्रेजी शराब की बोतले रखा गया था। उक्त ड्रम से 540 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
वही दूसरे पिकअप में दो कार्ड बोर्ड के अंदर 612 बोतल, बरामद किया गया। दोनो पिकप वाहनों से कुल 1152 अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही दोनो वाहनो में शराब की पेटियो के गत्ते एवं प्लास्टिक के खाली कैरेट भी रखे हुए बरामद किए गए हैं। बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर कुन्दन महतो सोलू कुमार रावत अभिषेक कुमार चीकू कुमार राजेश कुमार शुभम प्रसाद सभी बिहार प्रान्त के निवासी है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बिहार में शराब पर पाबन्दी है। इसलिए हरियाणा राज्य से सस्ते कम दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है। जिससे काफी मुनाफा होता है। वाहन स्वामी की सहमति से शराब का व्यापार करते है। सभी की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।