चंदौली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। इस कारण नामांकन कक्ष में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे। दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट जाने वाले लोगों को गहन जांच-पड़ताल के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। हालांकि चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा।
विदित हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सातवें चरण के चुनाव के मद्देनजर जनपद में निर्वाचन कार्यों की अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में जनपद में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है। एक तरफ जहां चुनावी प्रचार गति पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर नामांकन को प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं। कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन कक्ष से प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि 25 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिसमें सपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के साथ बसपा के सत्येंद्र कुमार मौर्य और भाजपा के डा.महेंद्रनाथ पांडेय सहित क्षेत्रीय दल व निर्दल उम्मीदवार शामिल हैं। इसमें समझदार पार्टी से राम गोबिंद प्रजापति, निर्दल उम्मीदवार गोपाल, रविशंकर, उर्मिला, मदन लाल कुशवाहा, अनमोल सिंह, कपिलदेव यादव, लक्ष्मन सिंह व लियाकत अली ने पर्चा लिया। इसके अतिरिक्त जय हिन्द नेशनल पार्टी से संजय कुमार सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से जवाहर, भागीदारी पार्टी पी से शोभनाथ, जय भारत समता पार्टी से हेमंत कुशवाहा, भारतीय जवान पार्टी से दिलीप कुमार सिंह, जनता राज पार्टी से लक्ष्मी नारायण मिश्र, परशुराम रेजीडेंट पार्टी से मृत्युंजय पांडेय, राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी से नागेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय संचार दल से दिपेंद्र कुमार सिंह, मौलिक अधिकार पार्टी से राकेश विश्वकर्मा, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी मुरली धर श्रीवस्तव, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से पदमा किन्नर, समाज विकास क्रांति पार्टी से सुजीत कुमार मिश्र शामिल है।