चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिसौरी रेलवे फाटक के समीप विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी।और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास,धोखाधड़ी,जान से मारने की धमकी देना,चोरी,शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाना,आर्म्स एक्ट,शराब तस्करी, गुंडा एक्ट से संबंधित विभिन्न धाराओं में वांछित बिसौरी गांव निवासी सुभाष सोनकर फरार चल रहा था। और रात में कही भागने के फिराक में था। उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली। कि विभिन्न धाराओं ने वांछित अपराधी कही भागने के फिराक में है। इस सूचना पर अमित मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुचकर घेरे बंदी कर दिया। इस दौरान सुभाष सोनकर पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर वांछित सुभाष सोनकर को गिरफ्तार कर उसको कोतवाली ले आई। और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
इनसेट…..
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चंदौली बबुरी व शहाबगंज में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी,जान से मारने की धमकी, चोरी. शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाना, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, गुंडा एक्ट से सम्बंधित 10 मुकदमे दर्ज है।