चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर गांव में मंगलवार की देर शाम मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को मौके पर पहुचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।
बताते है कि मृतक पुजारी रंगनाथ सेठ मदधुपुर गांव के ही रहने वाले थे। जो अविवाहित थे। और परिवार में अकेले ही रहकर शिव मंदिर में पूजा पाठ करते थे। शाम पड़ोस के रहने वाला एक युवक उनके पास पहुँचा और बुलाया लेकिन कुर्सी बैठने की मुद्रा में होने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब नजदीक पहुँचकर देखा तो वो मृत हालत में पड़े थे।
पुजारी की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। बताया जा है कि पुजारी के लिए गले मे बड़े घेरे के रूप काला निशान है। ऐसे में लोग हत्या की आशंका जता रहे है। इस बाबत सदर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार जांच की जाएगी।