Young Writer, Chandauli: बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य बुधवार को कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर लगाए गए बैरिकेडिंग पर पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने पिस्टल को अपने पास रख उसकी गहनतापूर्वक जांच की। वही नामांकन करने के बाद पुलिस की जांच में लाइसेंस होने के बाद उन्हें वापस कर दिया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपनी लाइसेंस से पिस्तौल लेकर नामांकन स्थल पहुंच गए। जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की, तो उनका पिस्टल ले लिया और उसकी जांच एडिशनल एसपी ने कराई तो लाइसेंसी पाया गया। प्रत्याशी ने कहा कि भूल बस देर होने के कारण पिस्तौल लेकर में चला आया इसका लाइसेंस है। वही एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के पास पाए गए पिस्तौल की जांच की गई तो उसका लाइसेंस सही पाया गया और उन्हें नामांकन करने के बाद वापस आने पर सौंप दिया गया है और हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती ना करें।