डीडीयू नगर। डीडीयू राजकीय रेलवे पुलिस ने 135 लोगों को उनके खोया मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस कर दिया। वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई गई। एक वर्ष से छह माह पहले तक खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
ट्रेन से यात्रा के दौरान अक्सर मोबाइल फोन गुम हो जाते हैं अथवा चोरी हो जाते हैं। आज के समय मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत हो गई है। स्थानीय जीआरपी में एक वर्ष में दो सौ से अधिक मोबाइल फोन के गुमशुदगी के मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। जीआरपी ने गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन शुरू कर दिया। पिछले एक वर्ष में गुम हुए 135 मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बृहस्पतिवार को मोबाइल धारकों को फोन कर बुलाया गया। मोबाइल धारकों के जीआरपी में पहुंचने पर सभी को फोन वापस कर दिया गया। महंगे मोबाइल फोन वापस पाकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन वापस पाने की आस छोड़ दी थी। जीआरपी ने फोन बरामद कर वापस कर दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन की गई। लगभग तीस लाख रुपये मूल्य के 135 फोन अलग अलग स्थानों से बरामद हुए। बृहस्पतिवार को मोबाइल फोन को वापस किया गया। मोबाइल वितरण के दौरान एसआई मुन्ना लाल, प्रभारी सर्विलांस राधा मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल राहुल यादव, सुरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।