चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय स्थित नए सरकार की कुटिया के समीप नेशनल हाइवे पर शनिवार को ट्रक और कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि वाराणसी निवासी हरेंद्र दुबे 40 वर्ष अपनी पत्नी रीता देवी 35 वर्ष, बेटी अंक्षिता 8 वर्ष, मेघा 19 वर्ष व अनान्य 18 वर्ष के साथ कार में सवार होकर अपने ससुराल बिहार प्रांत के कोचस जा रहे थे। चालक पीयूष पांडेय 36 वर्ष चला रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार चंदौली पहुंची, तभी नए सरकार की कुटिया के समीप हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग अच्छा रहा कि टक्कर जोरदार होने के बावजूद कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और लोगों ने ट्रक चालक व खलासी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। घटना के बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा की घटना में कोई घायल नहीं है। दोनों पुलिस के कब्जे में है।आगे कार्रवाई की जा रही है।