3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli:मामूली विवाद में हुई मारपीट जमकर चले लाठी डंडे एक की मौत,दो घायल पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

- Advertisement -


चकिया। कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव के दलित बस्ती में बीते मंगलवार की देर रात लगभग 9 बजे के आस पास गली में टेम्पो खड़ा करने से मना करने पर उपजे विवाद में कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे और हुए पथराव में दोनों पक्षों के चार घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल पप्पू भारती 45 वर्ष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पप्पू की इलाजके दौरान मौत हो गई। पप्पू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
सोनहुल गांव के दलित बस्ती में पप्पू भारती अपना मकान का निर्माण करा रहे थे। सार्वजनिक गली में मनमानी तरीके से बच्चे लाल अपनी टेंपू खड़ा कर रहा था। जिसके वजह से मकान निर्माण में सामान लाने ले जाने में दिक्कत हो रही थी । पप्पू भारती ने जब इसकी शिकायत बच्चे लाल से की तो दोनों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और पथराव होने लगा। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के पप्पू भारती उनकी पत्नी उषा 40 वर्ष व दूसरे पक्ष के बच्चे लाल 50 सहित एक अन्य घायल हो गया। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पप्पू भारती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। बुधवार की तड़के इलाज के दौरान पप्पू भारती की मौत हो गयी।
पप्पू की मौत की खबर मिलते ही पप्पू के घर वालों में कोहराम मच गया। घटना के बाद बस्ती में तनाव का माहौल बन गया।
​​​​​थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में पप्पू के रिश्तेदार रुक्मिणी देवी के तहरीर पर दूसरे पक्ष के बच्चे लाल बाबूलाल नीरज संदीप रोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 148 149 304 323 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी घटना की सूचना मिलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष की अगुवाई में एक प्लाटून पीएससी साहबगंज थाना इंचार्ज रिजवान मिर्जा बाग सहित चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights