3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Union Bank of India ने RSETI प्रशिक्षुओं का खोला खाता

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के हिनौता गांव के पंचायत भवन में गुरुवार को सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण 35 महिलाओं को आरसेटी के वरिष्ठ संकाय एजाज अहमद के नेतृत्व में दिया जा रहा है। जहां पहुंचकर यूनियन बैंक चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय के सीनियर मैनेजर बाल्मीकी प्रसाद ने प्रशिक्षुओ का खाता खोला एवं प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला।
विदित हो कि आरसेटी के द्वारा हिनौता गांव के पंचायत भवन मे 35 महिलाओं को सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सभी 35 महीलायो को सोडा, साबुन, फिनाइल आदि का हुनर दिया जा रहा है। सभी महीलाये प्रशिक्षण के बाद अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकती है। जिसके लिए यूनियन बैंक मदद के लिए तैयार रहेगा। इसी मौके पर पहुंचकर यूनियन बैंक चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय के सीनीयर मैनेजर बाल्मीकी प्रसाद एवं मार्केटिंग अधिकारी किशोर कुमार गोल्डी दर्जनो प्रशिक्षुओं का खाता खोला एवं सभी प्रशिक्षुओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके प्रशिक्षक प्रतीक सिंह, मनोज कुमार, देवी, संगीता, असगरी, सीमा, प्रियंका, दीपा, रजनी, अनिता, सुनिता, प्रीति बाला, रजनी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights