चंदौली। इफको सेवा केंद्र की ओर से नवीन मंडी परिसर में 21 मई को सुबह 9 बजे से मृदा परीक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह जानकारी सरोज कुमार सिंह ने देते हो बताया कि सोमवार को जेवरियाबाद में बैठक किया गया और अधिक से अधिक किसानों को मृदा परीक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर किसानों को मृदा परीक्षण के लाभ से अवगत कराया गया। इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मृत परीक्षण से किसानों को मृत की उर्वरा शक्ति की सही जानकारी प्राप्त होती है, जिससे किसान उचित मात्रा में उर्वरकों का इस्तेमाल करके अधिक उपज अर्जित कर सकता है। कहा कि मृदा की उर्वरा को बनाए रखने के लिए किसानों को समय-समय पर उसका परीक्षण कराते रहना चाहिए। बताया कि मृदा परीक्षण कराने से किसानों की उर्वरक पर होने वाला अतिरिक्त खर्च को रोका जा सकता है, जिससे खेतों में रासायनिक उर्वरकों की अधिकता नहीं होती और किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त होती है। इस अवसर पर सह केंद्र प्रभारी मयंक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।