चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सभागार में पीसीओएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला चिकित्सक डा. सुमन सिंह ने छात्र- छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान डा.सुमन ने कहा कि अवसाद और मनोदसा में बदलाव एव उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल भी पीसीओएस का कारण होता है। पीसीओएस एक सामान्य स्थिति है। जो आपके हार्मोंस को प्रभावित करती है। यह अनियमित मासिक धर्म अतिरक्त, बाल विकास और मुंहासों का कारण बनता है। इससे पीड़ित लोगों को मधुमेय और उच्चरक्त चाप का खतरा अधिक हो सकता है। इस मौके पर प्रबंधक डा. धनंजय सिंह, प्रिंसिपल डा. जेनेट जे,वाइस प्रिंसिपल डा. खुशबू यादव, प्रोफेसर वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, सोनी चौहान, नीलम यादव, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, वंदना पाठक, अर्चना राज, पल्लवी यादव, इंदु पाल, रीता पाल, विकास यादव, अभिषेक पांडेय, आरती चौहान, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।