8.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli: मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर पुलिस ने रोडमैप किया तैयार,जाने कहा-कहा रहेगा रूट डायवर्जन

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद दौरे पर होंगे। इस दौरान यातायात को सुगम बनाने के साथ ही सुरक्षा कारणों ने पुलिस ने डायवर्जन रूट तैयार किया है, ताकि आम लोगों को आवागमन में असुविधा न होने पाए।
विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन व जनसभा का कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल कालेज में प्रस्तावित है। जिसमें यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन और बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। रूट डायवर्जन शनिवार को शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी।

पुलिस महकमे के अनुसार चहनिया चौराहा से समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर उन्हें धानापुर व वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जनसभा में आने वाले वाहनों को आने की छूट रहेगी। वहीं सघन तिराहा से समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर डेढावल चौकी की तरफ से धानापुर डायवर्ट किया जायेगा। इसके अलावा सकलडीहा अलीनगर तिराहा से चन्दौली की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को अलीनगर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।

बसारिकपुर तिराहा जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर समस्त वाहनों को बसारिकपुर नहर से बिछिया मोड़ होते हुए नेशनल हाइवे-19 की तरफ से अपने गंतव्य को भेजा जायेगा। इसके अलावा पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त समस्त वाहनों को हाइवे से अलीनगर व सैयदराजा की तरफ को भेजा जायेगा। मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन गेट से जनसभा में जाने वाले वाहनों को हाईवे से चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को हाइवे से सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा।

इसके अलावा चंदौली पावर हाउस अंडरपास से जनसभा में जाने वाले वाहनों को चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को पुलिस लाइन गेट से हाइवे पर चढाकर सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा। बिछिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बिछिया कट से पुलिस कार्यालय की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल कैली रोड से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा। चंदौली मझवार स्टेशन कट से नवनिर्मित पुल की तरफ जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जायेगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे डायवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा कर पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights