Young Writer, चंदौली। संसदीय क्षेत्र चंदौली से हार के बाद डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने जनादेश को स्वीकार किया। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में जिन मतदाताओं ने उन्हें मत दिया वह उन तमाम मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि देश में तीसरी बार राजग सरकार बनने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सभी को उन्होंने बधाई दी। उम्मीद है भाजपा सरकार जनता की सेवा शानदार काम करेगी। साथ ही उन्होंने चंदौली से जीत दर्ज करने वाले बीरेंद्र सिंह को जीत की मुबारकबाद भी दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा निरंतर चलने वाली पार्टी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में किन कारणों से हार हुई पार्टी हार की समीक्षा करेगी। जहां जो भी कमियां होगी उसे दूर करने का काम होगा। प्रथम दृष्टया विपक्ष के दुष्प्रचार के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। विपक्ष ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार पूरे जोर-शोर से किया, जिस कारण बहुत से मतदाता भ्रमित हुए। भाजपा ऐसे लोगों के पास जाएगी और उन्हें विश्वास में लेने का काम करेगी। बताया कि चंदौली में उनके द्वारा जो भी विकासपरक योजनाएं चल रही है वह निरंतर चलेगी। सभी परियोजनाएं पूर्ण होगी। किसी भी परियोजना को रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चंदौली में गतिमान परियोजनाओं को एक-एक कर गिनाया और भरोसा दिया कि जनहित में सभी योजनाएं जो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्ण की जानी है उसे पूरा किया जाएगा, ताकि उसका लाभ चंदौली की जनता को मिल सके। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार, काशीनाथ सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, रिन्टू सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।