डीडीयू नगर। ऑपरेशन आहट अभियान के तहत डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर खड़ी सीमांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ द्वारा 09 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, निशांत कुमार, प्रधान आरक्षी आरके सुब्रमण्यम, आरक्षी भूपेंद्र यादव साथ बचपन बचाओ आंदोलन टीम की चंदा गुप्ता द्वारा ऑपरेशन आहट के तहत गस्त एवं चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर समय 09 बजे खड़ी थी। टीम ने गाड़ी के पीछे के तरफ सामान्य कोच में दो व्यक्तियों को अपने साथ 09 नाबालिक लड़को के साथ संदिग्ध हाल में देखा गया। वयस्क दोनों व्यक्तियों से पूछने पर इधर उधर की बात की जाने लगी। संदेह होने पर नाबालिक बच्चों से पूछताछ करने पर सभी बच्चों ने बताया कि हम लोग दिल्ली में लक्ष्मी टॉयज कंपनी मे खिलौना बनाने का काम करने के लिए जा रहे है। मामला संदिग्ध पाकर सभी नौ नाबालिक बच्चो एवं दोनों व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु गाड़ी से नीचे उतारा गया और पोस्ट पर लाया गया। काउंसलिंग के दौरान पाया गया कि बच्चों को ट्रैफिकिंग कर ले जा रहे हैं। रेस्क्यू किये गये सभी नाबालिक बच्चे जिला अररिया बिहार को दिल्ली में लक्ष्मी ट्वायज कंपनी में खिलौने बनाने के लिए सीमांचल एक्सप्रेस से अपने खर्चे पर लेकर जा रहे है। तस्करों द्वारा बताया गया कि इस कार्य से हम दोनों को कुछ मुनाफा हो जाता है। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उक्त दोनों अभियुक्तगण छेदी सदा व छोटू को शिकायत पत्र के साथ स्थानीय थाना कोतवाली मुगलसराय को सौंपा गया।