चकिया। विगत शुक्रवार की देर रात चकिया इलिया मार्ग पर स्थित मंगरौर गांव निवासी रमाशंकर साहनी के इकलौते पुत्र कृष्णानंद उर्फ किशन19 वर्ष की गिट्टी लादकर बिहार की तरफ जा रही ट्रैक्टर वाहन संख्या बी आर 45 जीए 9246 ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया इलिया मार्ग पर चक्का जाम करते हुए 112 नंबर 3133 पीआरबी के जवानों पर पैसा लेकर ट्रैक्टर के ड्राइवर को भाग देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था।
कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर वहां को कब्जे में लेते हुए और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रमाशंकर साहनी का इकलौता पुत्र कृष्णानंद उर्फ किशन 19 वर्ष विगत शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे के आसपास सैदपुर बाजार से मोबाइल बनवाकर अपने घर मंगरौर लौटा ही था। कि बिहार की तरफ जा रही गिट्टी लदे ट्रैक्टर वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी और आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा कर बरहूआ गांव के पास से धर दबोचा था इसके बाद 112 नंबर के हवाले कर दिया था। लेकिन किसी तरह ड्राइवर भाग निकला जिस पर ग्रामीणों ने पीआरबी के जवानों पर पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके संग मारपीट करते हुए चक्का जाम कर दिया था जिससे पीआरबी के हेड कांस्टेबल शेर बहादुर सरोज कांस्टेबल भानु प्रताप और हेड कांस्टेबल हंसराज चौहान को चोट आई थी। हेड कांस्टेबल शेर बहादुर सरोज के तहरीर पर चकिया कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में 36 लोगों पर नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।