3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

केबल जलने से बड़गांवा गांव की तीन दिन विजली आपूर्ति बंद,ऊमस गर्मी से बेहाल लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

- Advertisement -


शहाबगंज। विद्युत उपकेंद्र शहाबगंज पर बड़गांवा गांव के दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने तीन दिन से बिजली आपूर्ति बंद होने से नाराज़ होकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पाकर पहुंचे जेई संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। त्योहार के मौके पर गांव में अंधेरा पसरा रहा।जबकि सरकार का निर्देश है कि किसी भी पर्व पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।बड़गांवा गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। वहीं गांव में आपूर्ति के लिए अशोका कंपनी ने दो साल पहले केबल लगाया गया है। लेकिन केबल की गुणवत्ता ठीक नही होने के कारण भीषण गर्मी में तेज आवाज के साथ जल जा रहा है। जिससे कारण लोगों को तीन दिन से अंधेरे में जीवन गुजारना पड़ रहा है।

वही इस भीषण ऊमस व गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी विजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि घटिया क्वालिटी का तार लगायें जाने के कारण बार – बार जलकर टूट जा रहा है। वहीं ट्रांसफार्मर का लोड 100 केवीए से 250 केवीए का करने का मांग किया गया। जिससे विजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे। वही सूचना पाकर पहुंचे जेई ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया। गांव में जाकर मौका मुआयना किया। उन्होंने दो दिन में जर्जर केबल को बदलकर बढ़िया क्वालिटी का केबल लगाने की बात कही। धरना प्रर्दशन के दौरान शिव विश्वकर्मा, रामलखन,आकिब, रामनवमी विश्वकर्मा,समीउद्दीन,रमेश, जुनैद,फहीम अहमद, संजय कुमार,वसीम अहमद,प्रमोद, सहरुद्दीन,मगर, गुलाम,अंजुम, लड्डू, कल्लू , असलम,अजमल सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights