चंदौली। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट साभागार में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षित योगाचार्य रोशन कुमार भारती, रूपा सिंह व माधवी पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया गया। योग अभ्यास के बाद प्रतिदिन योग करने से कैसे हमारे जीवन में बदलाव होता है। तथा योग द्वारा हमारे शरीर में कैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसके बारे में बताया गया।
साथ ही महाविद्यालय के प्रबंधक डा.धनंजय सिंह ने प्रतिदिन योग करने पर जोर दिया। विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को योग करने से लाभ जैसे तनाव से राहत, बेहतरीन नींद, पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ दिमाग को भी शांत रखने में कैसे मदद करता है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल जेनेट जे, वॉइस प्रिंसिपल डा.खुशबू यादव, अभय कुमार ओझा, रमाकांत, वर्तिका सिंह, विरेन्द्रा सिंह, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, निलम यादव, रिंकू मौर्या, वन्दना पाठक अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, पल्लवी यादव रीता पाल इन्दू पाल, आरती चौहान, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय, गज़ाला आंचल वर्मा, मधु कुमारी, प्रगति, जूली कुमारी, अंजनी कुमारी, सताक्षी, अन्नू कुमारी, लवकुश यादव, शिवम मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।