चंदौली। हरिओम हास्पिटल चन्दौली के प्रबंध निदेशक वैभव सिंह ने लखनऊ में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व सूबे के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाये जाने पर मंगलवार को बुके व स्मृति चिन्ह देकर उन्हे बधाई दी।
इस दौरान वैभव सिंह ने चन्दौली जनपद के विकास के संदर्भ में मुख्य सचिव को अवगत कराया। बताया कि चन्दौली में बड़े उद्योग नहीं है, जिसके चलते नौजवान के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। जिले में सैकड़ो महाविद्यालय है, इसलिए यहां पर एक विश्वविद्यालय की अति आवश्यकता है, जिससे कि पठन-पाठन और परीक्षा सुचारू रूप से हो सकें। कहा कि जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा व शिक्षा मिल सके। इसके लिए लगातार हरसंभव प्रयास करते रहे हैं। वैभव सिंह ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कैसे हम अपने गृह, मोहल्ले, जिले, प्रदेश और देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। बताते चलें कि वैभव सिंह पिछले महीने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर जनपद में एम्स बनवाने की बात कही थी।