चंदौली। आगामी त्यौहार मुहर्रम को लेकर मंगलवार को सदर कोतवाली परिसर में कोतवाल गगन राज सिंह के नेतृत्व में नगर व क्षेत्र के सभ्रांत मुस्लिम बंधुओं व ताजियादारो के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें ताजिया में अपने-अपने समस्याओं के बारे में विस्तार के जानकारी दी। जिसे सुनने के बाद कोतवाल ने समस्याओं को समय से समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में तजियादार हथियार व तलवार का प्रयोग नहीं करेंगे। जुलूस में किसी भी रास्ते पर तलवारबाजी करना अथवा स्टंट दिखाना गैरकानूनी है। नियम का उल्लंघन करने वालों को चिंहित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कहा कि हर वर्ष की भांति परंपरागत व सादगी के साथ जुलूस निकाले साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखे किसी भी स्तर पर माहौल खराब न करने की कोशिश ना करें। माहौल खराब करने वालो पर पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी। इस दौरान अधिवक्ता शमशुद्दीन सुल्तान अहमद, अबरार अली,जावेद अली, मंजूर आलम, ताहिर हुसैन, यूनुस अंसारी, सोहराब अंसारी, मुस्तफा, अब्बास अली, अब्दुल सलाम, अब्दुल्ला, इसहाक, अनीश, शाकिर अली मीर साहब, खालिद जफरुल्ला आदि तजियादार मौजूद रहे।